RRB Group D Vacancy 2025: यदि आप भी कक्षा 10 में है या इस बार बोर्ड के एग्जामिनेशन देंगे तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी हाल ही में रेलवे भर्ती बोर्ड ने तकरीबन 32000 पदों पर नई वैकेंसी जारी कर दी है यह ग्रुप D (लेवल 1) लेवल की नौकरियों में सम्मिलित है, इस बार 2025 में जारी किया गया नोटिस CEN संख्या 08/2024 के तहत इस वैकेंसी को निकाला गया है इस पोस्ट में आज हम आपको इसी से संबंधित सभी जानकारी के बारे में बताएंगे! इस वैकेंसी के आखिरी तिथि 22 फरवरी 2025 रखी गई है तो देर ना करें जल्द ही करें आवेदन देख पूरी जानकारी!
RRB Group D Bharti 2025 न्यू वेकेंसी नोटिफिकेशन जारी
रेलवे के अधिकारियों की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है जिसमें (RRB) ने ग्रुप डी के 32,438 पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है ऐसे में भारतीय युवाओं को रेलवे में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर प्राप्त होता है, अगर आप कई वर्षों से रेलवे की नौकरी की तैयारी कर रहे हैं या फिर किसी औरसरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपको इस वैकेंसी में भी जरूर से अप्लाई करना चाहिए इस वैकेंसी में ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं, जिसकी अंतिम तिथि 22 फरवरी 2025 रखी गई है! इसमें न्यूनतम हाई स्कूल वाले आवेदन कर सकते हैं जिनकी उम्र 18 से 36 वर्ष के बीच में हो!
RRB Group D Bharti 2025 syllabus and age limitation
RRB Group की नौकरी पाने के लिए आपको कठिन प्रश्नों के उत्तर देने पड़ेंगे जिसमें अलग-अलग विषयों के क्वेश्चन सम्मिलित होंगे! इसमें आपको सामान्य रूप से विकल्प प्रश्नों का चयन करने के लिए आता है, जिसको हम (MCQ) प्रश्न भी बोलते हैं इसमें कुल मिलाकर के 4 विषय को पढ़ना पड़ता है! और चार विषयों को पढ़कर के इस एग्जाम को क्लियर कर सकते हैं जिसमें से सामान्य ज्ञान, रीजनिंग, गणित, तथा विज्ञान के विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं! इन सभी प्रश्नों का उत्तर आपको समय अंतराल में देना पड़ता है! इस वैकेंसी में उम्र सीमा की बात करें तो आपकी न्यूनतम उम्र 18 वर्ष अधिकतम उम्र 36 वर्ष होनी चाहिए! नियम आंसर इसमें छूट मिल सकता है!
RRB Group D Vacancy 2025 Apply Online Link
तो आप भी रेलवे में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं और इस वैकेंसी के लिए इस वर्ष के रेलवे की भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको सरकारी वेबसाइट www.rrbapply.gov.in पर जाना होगा और आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं नीचे हम ऑनलाइन आवेदन करने के प्रक्रियाओं के बारे में आपको स्टेप बाय स्टेप गाइड करेंगे!
यहां क्लिक करें | RRB Group D Registration Link |
RRB Group D Bharti 2025 महत्वपूर्ण तिथियां की जानकारी
प्रक्रिया | तिथि |
---|---|
आवेदन की शुरुआत | 23 जनवरी 2025 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 22 फरवरी 2025 |
फीस भुगतान की अंतिम तिथि | 24 फरवरी 2025 |
करेक्शन करने की तिथि | महत्वपूर्ण तिथि 25 फरवरी 2025 से 6 मार्च 2025 |
RRB Group D Vacancy 2025 के विभिन्न पदों की भर्ती की जानकारी
हर साल की तरह इस वर्ष भी आरआरबी ग्रुप डी ने अपने अधिकतम रिक्त स्थानों की पूर्ति करने के लिए नई वैकेंसी जारी कर दिए हैं जिसमें अलग-अलग पदों पर अलग-अलग वैकेंसी जारी कर दी गई है! जिनकी संख्या भी अलग है नोटिफिकेशन के माध्यम से पता चला है कि 16 क्षेत्रीय विभागों में सहायक परिचाले, सहायक TL के अलावा और विभिन्न पोस्टमैन और जैसे पदों पर वैकेंसी जारी कर दी गई है! जो कुछ इस प्रकार है-
(1) पॉइंट्समैन-बी के लिए 5,058 पद, (2) सहायक (ट्रैक मशीन) के लिए 799 पद, (3) सहायक (ब्रिज) के लिए 301 पद, (4) ट्रैक मेंटेनर ग्रेड IV के लिए 13,187 पद, (5) सहायक P-Way के लिए 247 पद, (6) सहायक (सी & डब्ल्यू) के लिए 2,587 पद, (7) सहायक टीआरडी के लिए 1,381 पद, (8) सहायक (एस & टी) के लिए 2,012 पद, (9) सहायक लोको शेड (डीजल) के लिए 420 पद, (10) सहायक लोको शेड (इलेक्ट्रिकल) के लिए 950 पद, (11) सहायक परिचालन (इलेक्ट्रिकल) के लिए 744 पद, (12) सहायक टीएल & एसी के लिए 1,041 पद, (13) सहायक टीएल & एसी (वर्कशॉप) के लिए 624 पद, और (14) सहायक (वर्कशॉप) (मैकेनिकल) के लिए 3,077 पद।
RRB Group D Recruitment 2025 शैक्षिक योग्यता
रेलवे ग्रुप डी नौकरी के लिए हाई क्वालिफिकेशन के बारे में बात करें तो इस वर्ष उम्मीदवारों को (RRB) ने 32,438 ग्रुप डी पदों के लिए वैकेंसी जारी कर दी है जिसको पास करने के लिए एजुकेशन क्वालीफिकेशन की पात्रता होना आवश्यक है 2025 के इस भर्ती बोर्ड ने तैयारी करने वाले छात्रों को न्यूनतम दसवीं कक्षा पास हो तथा ITI प्रमाणपत्र प्राप्त होने चाहिए उनकी आयु की जनगणना 1 जुलाई 2025 से की जाएगी!
RRB Group D Bharti 2025 Selection Process
आपके मन में यह सवाल तो जरूर से उठ रहा होगा कि इतने सारे प्रश्न उत्तर देने के बाद हम लोग का सिलेक्शन किस प्रकार होगा तो हम आपके इस उलझन मेरे सवाल का उत्तर देना और बताना चाहते हैं सबसे पहले आपको कंप्यूटर आधारित टेस्ट यानी की (CBT) परीक्षा को पास करना पड़ेगा उसके बाद शारीरिक परीक्षा पास करना पड़ेगा यानी की (PET) उसके बाद आपका डॉक्यूमेंट सिलेक्शन पर किया जाएगा और लास्ट में आपको मेडिकल टेस्ट देना पड़ेगा तब आपका सिलेक्शन हो जाएगा! और कुछ दिनों बाद आपके घर पर जॉइनिंग लेटर आ जाएगी!
RRB Group D 2025 Salary
2025 कि वैकेंसी के बाद जिन अभ्यर्थियों का सिलेक्शन होगा उनकी सैलरी यानी वेतन के बारे में बात करें तो नोटिफिकेशन के माध्यम से यह बताया जा रहा है कि उनकी शुरुआती वेतन तकरीबन ₹18,000 – ₹22,000 प्रति माह होगी और इनको अन्य प्रकार की सुविधा भी प्राप्त होगी, जैसे की डीए, एचआरए, और अन्य रेलवे कर्मचारी लाभ मिलेंगे ! और भविष्य में आपकी सैलरी बढ़ाने की पूरी संभावना जताई जाएगी!
Railway RRB Group D Vacancy 2025 online apply
सभी अभ्यर्थी इस नई वैकेंसी की नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद इसमें आवेदन करने का जरूर सोचेंगे तो उनको ऑनलाइन आवेदन करने में किसी प्रकार का कोई भी समस्या ना हो इसलिए हम आपको स्टेप बाय स्टेप सभी गाइडलाइन बता दे रहे हैं! सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाना होगा और ऑनलाइन आवेदन करने के सभी दिशा निर्देश को पढ़ना होगा! लेकिन आवेदन करने से पहले आप सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपने पास रख ले जिसमें आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की त्रुटि न हो!
- 1️⃣ अपनी क्षेत्रीय RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
- 2️⃣ “अप्लाई ऑनलाइन” ऑप्शन पर क्लिक करें।
- 3️⃣ आवेदन पत्र में आवश्यक जानकारी भरें और दस्तावेज़ अपलोड करें।
- 4️⃣ निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- 5️⃣ सभी भरी गई जानकारी को दोबारा जांचें और फॉर्म सबमिट करें।
- 6️⃣ आवेदन की पुष्टि प्राप्त करें और भविष्य के लिए इसे सुरक्षित रखें।
- 7️⃣ आवेदन का प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रख लें।